भोजपुर:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा संचालित मैट्रिक परीक्षा 2021 शांतिपूर्ण वातावरण में बुधवार से शुरू हो गई है. मैट्रिक परीक्षा को लेकर जिला में कुल 39 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. दो पालियों में होने वाली परीक्षा में पहली पाली में विज्ञान की परीक्षा है.
यह भी पढ़ें -Bihar Board Exam: नकल के लिए बदनाम बिहार में सख्ती! 2015 की 'डर्टी पिक्चर' भूल तो नहीं गए
इस साल जिले में 53 हजार 765 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इसमें 29 हजार 21 छात्र और 24 हजार 744 छात्राएं शामिल हो रहे है. सदर अनुमंडल में 27 जगदीशपुर अनुमंडल में 7 और पीरो अनुमंडल में 5 परीक्षा केंद्र का निर्धारण किया गया है. परीक्षा के लिए चार आदर्श केंद्र भी बनाए गए हैं.
केंद्र के मुख्य गेट पर परीक्षार्थियों की चेकिंग यह भी पढ़ें -पटना: कल से शुरू हो रही मैट्रिक परीक्षा, पहले दिन है साइंस का पेपर
'मैट्रिक परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की मौजूदगी में रखी गई है. प्रत्येक 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियो ग्राफर की व्यवस्था की गई है. स्वच्छ निष्पक्ष और कदाचार मुक्त परीक्षासंचालन को लेकर डीएम रोशन कुशवाहा और एसपी हर किशोर राय ने संयुक्त आदेश जारी किया है. केंद्र के मुख्य गेट पर परीक्षार्थियों को चेक करने के बाद ही परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.'- कौशल किशोर, शिक्षा पदाधिकारी