भोजपुर:आरा में सेना भर्ती अग्निपथ योजना (Army Recruitment Agneepath Scheme) के विरोध में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान माले कार्यकर्ता शहर की दुकानें बंद रखने का लोगों से अपील कर रहे थे. बंद को लेकर जिला प्रसाशन, रेल प्रसाशन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. आरा स्टेशन समेत पूरे शहर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें-ऐन वक्त गायब हो जाते हैं तेजस्वी यादव! RJD बोली- 'तेजस्वी बनकर सड़कों पर खड़ा है हर युवा'
माले कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन:आरा स्टेशन पर बिहार पुलिस, रेल पुलिस और सीआरपीएफ को तैनात किया गया है. ताकि किसी भी तरह के उग्र प्रदर्शन को रोका जा सके. वहीं, अग्निपथ योजना के विरोध में आज बिहार बंद के दौरान माले कार्यकर्ताओं ने शहर में मार्च निकाला. प्रदर्शन के दौरान माले विधयाक मनोज मंजिल ने कहा कि केंद्र सरकार दमनकारी सरकार की तरह फैसला सुना रही है. और ये अग्निपथ योजना, राष्ट्र सुरक्षा पर खेलवाड़ की योजना है.
'नए युवाओं के रोजगार की जगह रिटायर्ड करने की योजना है, लेकिन इस बार केंद्र के इस तानाशाही फैसले को भारत के युवा मानने को तैयार नहीं है. किसी भी कीमत पर सरकार को इस फैसले को वापस लेना होगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पीएम नरेंद्र मोदी के आगे घुटने टेक चुके हैं. केंद्र के इशारे पर बिहार में इंटरनेट सेवा बाधित कर दिया गया है. ये सरासर अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला किया गया है.'- मनोज मंजिल, माले विधायक
आरा में बंद का रहा व्यापर असर:बिहार बंद का व्यापक असर आज आरा में भी देखने को मिला. पूरा शहर बंद है, सभी लोग अपनी मर्जी से युवाओं के समर्थन में दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद रखे हैं. गौरतलब है कि सेना में कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर बहाली लाने वाली अग्निपथ स्कीम को अविलंब वापस लेने की मांग पर अड़े छात्रों का (Agneepath Agneeveer Protest) आज बिहार बंद ( Bihar Bandh Against Agneepath Scheme) है. इस बंद का आह्वान बिहार के छात्र-युवा संगठन आइसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा ने किया है. बंद को महागठबंधन के साथ-साथ वीआईपी और अन्य दलों ने भी अपना समर्थन दिया है.
ये भी पढ़ें-Agnipath protest : बिहार-यूपी में वाहन फूंके, चेन्नई वॉर मेमोरियल पर धरना
ये भी पढ़ें-पप्पू यादव ने अग्निपथ स्कीम के विरोध में डाकबंगला चौराहा पर किया प्रदर्शन