भोजपुर: कृषि कानून बिल (Agricultural Law Bill) के खिलाफ बिहार के भोजपुर (Bhojpur) में आज भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. सैकड़ों की संख्या में भाकपा-माले के कार्यकर्ता हाथों में झंडा-पोस्टर बैनर लिए शहर के बस स्टैंड के समीप आरा-पटना मुख्य मार्ग NH-30 पर बैठ गये और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और कृषि कानून के खिलाफ यह प्रदर्शन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: भोजपुर: डायवर्सन पार कर रहे दो बाइक सवार युवक नदी में गिरे, एक का शव बरामद, दूसरा लापता
27 सितंबर को शहर बन्द करने को लेकर पिछले कई दिनों से भाकपा-माले के कार्यकर्ता शहर के विभिन्न जगहों पर माइकिंग करते देखे जा रहे थे. आज अहले सुबह से ही शहर के अलग-अलग जगहों पर भाकपा-माले के कार्यकर्ता पोस्टर बैनर के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.