भोजपुरः जिले के बड़हरा प्रखंड क्षेत्र में प्रशासन ने शनिवार को मास्क चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बिना मास्क पहने वाहन चालकों और दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया. पुलिस ने कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों से 500-500 रुपये जुर्माना वसूल किया.
ये भी पढ़ेंः बोले मंत्री आर के सिंह- डॉक्टर से मारपीट करने वाले जाएंगे जेल, वहां भी होगी पिटाई
जुर्माने के डर से बदला रास्ता
इस मास्क जांच अभियान में बड़हरा थानाध्यक्ष दीपनरायण सिंह और अंचलाधिकारी रामवचन राम सहित पुलिस बल शामिल थे. प्रशासन की ओर से की जा रही मास्क चेकिंग का खौफ आम लोगों पर देखने को मिला. कई लोग जुर्माने के डर से रास्ता बदल रहे थे.
लापरवाही से बढ़ रहा कोरोना
बता दें कि जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर इसके खतरे को कम किया जा सकता है. प्रशासन की ओर से लोगों को इसके लिए जागरूक भी किया जा रहा है. फिर भी कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं.