बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: बिना मास्क वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, वसूला जा रहा जुर्माना

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर में मास्क चेकिंग अभियान शुरू किया है. पुलिस बिना मास्क वाले लोगों से जुर्माना वसूल रही है.

bhojpur
bhojpur

By

Published : Jul 20, 2020, 7:37 PM IST

भोजपुर: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आ रहा है. प्रशासन की तरफ से रोजाना मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही बिना मास्क वाले लोगों से हजारों रुपये का जुर्माना भी वसूला जा रहा है.

पुलिस कर रही कार्रवाई
बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए और लोगों की लापरवाही के मद्देनजर जिले के कई प्रखंडों में स्थानीय थानों की तरफ से मास्क चेकिंग अभियान शुरू किया गया है. सार्वजनिक स्थलों या कार्यस्थल पर फेस मास्क या फेस कवर नहीं लगाए जाने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है.

वसूला जा रहा जुर्माना
कोइलवर कपिलदेव चौक पर पुलिस ने चेकिंग लगाते हुए बिना मास्क लगाए वाहन चालकों से 50 रुपये जुर्माना वसूल रही है. मास्क चेकिंग कर रहे पुलिस अधिकारी ने कहा कि जो लोग बिना मास्क के सड़क पर निकल रहें हैं उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है और लोगों से बिना मास्क के घर से नहीं निकलने की अपील भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details