बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: शहीद कपिलदेव की शहादत दिवस को लोगों ने किया याद, दी गई श्रद्धाजंलि

भोजपुर में आरा-पटना मुख्य मार्ग एनएच-30 पर शहीद चौक के पास शहीद कपिलदेव राम का शुक्रवार को 78वां शहादत दिवस मनाया गया. अवस्थित प्रतिमा स्थल पर इकट्ठा होकर लोगों ने शहीद को याद किया.

By

Published : Aug 14, 2020, 8:26 PM IST

Tribute to Shaheed Kapil Dev
शहीद को किया गया याद

भोजपुर:जिले के कोईलवर के वीर सपूत शहीद कपिलदेव राम का शुक्रवार को 78वां शहादत दिवस मनाया गया. आरा-पटना मुख्य मार्ग एनएच-30 पर शहीद चौक के पास अवस्थित प्रतिमा स्थल पर इकट्ठा होकर लोगों ने शहीद को याद किया. जहां शहीद के प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि रखने वाले लोग उनके समाधि स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया.

शहीद को किया गया याद
शहीद के याद में 2 मिनट का मौन रख पुष्प अर्पित किया गया और वीर शहीद की याद में शहीद कपिलदेव राम अमर रहे के नारे लगाए गए. वहीं, शहीद कपिलदेव राम के भांजा शिवचरण पासवान ने बताया कि की पीढ़ी आजादी के इस मतवाले को भूल गए है. जिन्होंने 14 साल की उम्र में अंग्रेजों को लोहा मनवाने पर मजबूर कर दिया था. जिन्होंने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाते हुए देश के लिए शहीद हुए थे आज उन्हें सरकार भूल गई है.

78वां शहादत दिवस

  • वीर सपूत शहीद कपिलदेव राम का मनाया गया 78वां शहादत दिवस
  • आरा-पटना मुख्य मार्ग एनएच-30 पर शहीद चौक पर दी गई श्रद्धाजंलि
  • शहीद के याद में 2 मिनट मौन रख अर्पित किया गया पुष्प
  • शहीद ने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details