बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पिकअप वैन से पहुंचा शहीद छोटू लाल का पार्थिव शरीर, लोगों ने कहा- देशभक्त का हुआ अपमान - Honor of Guards

शहीद छोटू लाल का पार्थिव शरीर उनके गांव भोजपुर पहुंचा. यहां उनके पार्थिव शरीर को पिकअप वैन लाते देख ग्रामीण भड़क गए.

भोजपुर

By

Published : Jun 20, 2019, 11:55 PM IST

भोजपुर: भोजपुर के शहीद छोटू लाल यादव का पार्थिव शरीर एक मामूली सी पिकअप वैन से उनके गांव भेज दिया गया. इसके बाद लोगों ने प्रशासन पर शहादत को अपवित्र करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. छोटू लाल बारामुल्ला में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे.

पिकअप वैन से पहुंचा पार्थिव शरीर
दरअसल, परिजन सहित पूरा गांव आंखों में आंसू लिए अपने वीर पुत्र के पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे थे. गरुवार की सुबह जैसे ही शहीद छोटू लाल का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो लोगों के आंसू गुस्से में तब्दिल हो गया. जिल हालत में शहीद का पार्थिव शरीर गांव भेजा गाया, उससे नाराज लोगों ने उनका दाहकर्म करनें से इनकार कर दिया और एसएसपी की मांग करने लगे.

रोते परिजन

शहीद का हुआ अपमान
लोगों ने कहा कि उनके लाल ने ट्रेन से कटकर अपनी जान नहीं दी है, बल्कि देश के लिए शहीद हुआ है. फिर उसके पार्थिव शरीर ऐसे भेज एक देशभक्त का अपमान है. इस अपमान को उनका गांव बर्दाशत नहीं करेगा.

शहादत पर छोटू लाल जिंदाबाद के लगते रहे नारे

DM ने दिलाया ऑनर ऑफ गार्ड
हालांकि, काफी मश्क्कत के बाद जिला पदाधिकारी और एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया. साथ ही छोटू लाल यादव के पार्थिव शरीर को ऑनर ऑफ गार्ड दिलवाया. जिसके बाद लोग शांत हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details