बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद चंदन - पंचतत्व में विलीन हुए शहीद चंदन

भारत-चीन के बीच हुई झड़प में अपनी प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीद चंदन कुमार का शुक्रवार को पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव ज्ञानपुरा पहुंचा. शहीद के पार्थिव शरीर पहुंचते ही परिवार वालो समेत पूरे गांव मे चीत्कार का माहौल हो गया.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : Jun 19, 2020, 6:13 PM IST

भोजपुर:देश की रक्षा में अपनी प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीद चंदन कुमार का शुक्रवार को पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव ज्ञानपुरा पहुंचा. शहीद के पार्थिव शरीर पहुंचते ही परिवार वालो समेत पूरे गांव मे चीत्कार का माहौल हो गया. एक तरफ इस शहादत पर शहीद के मां-बाप और भाई समेत परिजनों को फक्र हो रहा था, तो वही गांव के लोग चीनी सेनाओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहें.

शहीद चंदन के पिता और भाई से मिले सेना के अधिकारी

शहीद के तीन बड़े भाई भी है आर्मी में
बता दें कि शहीद जवान चंदन कुमार मूल रूप से जिले के जगदीशपुर प्रखंड के कौरा के ज्ञानपुरा गांव निवासी हृदयानंद सिंह के चौथे और सबसे छोटे पुत्र हैं. देश के लिए बलिदान देने वाले चंदन कुमार की शादी पिछले माह मई महीने में होने वाली थी. लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनकी शादी को स्थगित कर दिया गया था. शहीद चंदन कुमार चार भाई और चार बहनों के बीच सबसे छोटे थे. चंदन के 3 बड़े भाई भी आर्मी में है, जो फिलहाल देश की रक्षा करने में लगे हुए हैं. भारत-चीन की सीमा विवाद में हुई हिंसक झड़प में चंदन कुमार वीरगति को प्राप्त हो गए थे. चंदन की मां धर्मा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'चीन से जरूर लेंगे बदला'
डीएम ने कहा कि शहीद चंदन की शहादत पर पूरा देश गर्व कर रहा है. इस दुख की घड़ी में हम सबकी संवेदनाएं शहीद जवान के परिजनों के साथ हैं. शहीद के बड़े भाई देव कुमार ने कहा कि हमारे गांव में आज तक अच्छी सड़क नहीं बनी सरकार हमारे गांव में सड़क बनवाये. वहीं, उन्होंने कहा कि हम चीन से बदला जरूर लेंगे. इस मौके पर कृषि मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल रहें.

शहीद चंदन के गांव में दिखा लोगों का हुजूम

ABOUT THE AUTHOR

...view details