बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: धनतेरस पर बाजार गुलजार, जमकर हुई खरीदारी - Market buzzed due to dhanteras

धनतेरस के अवसर पर जिले के लोगों ने जमकर खरीदारी की. लंबे समय से बाजार में छाई मंदी धनतेरस के अवसर पर पूरी तरह गायब हो गई और लोगों ने दिल खोलकर खरीदारी की. बताया जाता है कि बाजार में सुबह करीब 11 बजे से ही लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी थी. बाजारों में सबसे अधिक भीड़ शाम से रात तक नजर आई.

धनतेरस पर बाजार हुआ गुलजार

By

Published : Oct 26, 2019, 4:06 AM IST

Updated : Oct 26, 2019, 7:49 AM IST

भोजपुर: धनतेरस के साथ दीपोत्सव शुरू हो गया है. इस अवसर पर बाजारों में खूब रौनक रही. बाजार पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसी और लोगों ने सुबह से लेकर रात तक जमकर खरीदारी की. लोगों ने स्वर्ण आभूषण के अलावा बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घरेलू जरूरत का सामानों की जमकर खरीदारी की.

बाजार हुआ गुलजार
धनतेरस के अवसर पर जिले के लोगों ने जमकर खरीदारी की. लंबे समय से बाजार में छाई मंदी धनतेरस के अवसर पर पूरी तरह गायब हो गई और लोगों ने दिल खोलकर खरीदारी की. बताया जाता है कि बाजार में सुबह करीब 11 बजे से ही लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी थी. बाजारों में सबसे अधिक भीड़ शाम से रात तक नजर आई. इस अवसर पर लोगों नें इलेक्ट्रॉनिक आइटम के साथ आभूषणों और खासकर चांदी के सिक्कों की खूब खरीदारी की.

दिल खोलकर की खरीदारी

वाहन शो-रूम पर रही चहल-पहल
इस अवसर पर ऑटोमोबाइल सेक्टर की भी चांदी रही. लोगों नें बाइक, कार, ट्रैक्टर, ऑटो, ई-रिक्शा और अन्य वाहनों की जमकर खरीददारी की. शहर के कई बाइक शोरूम पर सुबह से ही खरीदारों की भीड़ लगी रही. इस अवसर पर शो-रूम में पहले से तैयारियां की गई थी. वाहन शो-रूम में ग्रहकों को लुभाने के लिए कई गिफ्ट और छूट थी. जिसका फायदा ग्राहकों ने भी जमकर उठाया.

धनतेरस पर बाजार में लौटी रौनक

गांव-कस्बे के बाजार में भी लौटी रौनक
घनतेरस के अवसर पर जिले के गांव-कस्बे के छोटे बाजारों में भी रौनक लौट आई. धनतेरस पर सबसे अधिक महत्व बर्तन खरीदने का होता है, लिहाजा बर्तनों की दुकानों पर सबसे अधिक भीड़ रही.बर्तन बाजार के अलावा कई स्थानों पर बर्तनों की अस्थायी दुकानें लगी हुई थीं. हालांकि इस अवसर पर कई दुकानदारों ने बताया कि जिले में आई बाढ़ और देश में छाई अर्थीक मंदी के कारण इस बार के विगत साल के मुकाबले कम व्यवसाय हुआ.

धनतेरस पर बाजार हुआ गुलजार
Last Updated : Oct 26, 2019, 7:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details