भोजपुरःबिहार के भोजपुर जिले में आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा हो गया. बेलगाम कार ने गश्ती के दौरान पूछताछ कर रहे एक एसआई और होमगार्ड जवान समेत 6 लोगों को रौंद (Many People Injured During Road Accident In bhojpur) दिया. हादसे में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई. वहीं एसआई समेत पांच लोग जख्मी हो गए हैं. घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र में बीबीगंज पेट्रोल पंप के समीप की है.
पढ़ें-भोजपुर: गस्ती दल के वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, कई पुलिसकर्मी जख्मी
एक घायल पटना रेफरः घायलाें में प्राथमिक उपचार के गंभीर रूप से घायल को पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं एसआई समेत 4 होमगार्ड जवानों का आरा सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. मृतक होमगार्ड जवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत मैनपुर गांव निवासी रामदेव साह के 58 वर्षीय पुत्र भगवान साह बताये जा रहे हैं. होमगार्ड जवान के रूप में करीबन डेढ़ वर्षों से गजराजगंज ओपी में ड्यूटी कर रहा था.
एक एएसआई भी घायलः घायलों में एएसआई आदिति कुमारी, होमगार्ड जवान शिव कुमार उपाध्याय और बालेश्वर सिंह, चालक विनय कुमार शामिल था. वहीं दूसरे गाड़ी पर सवार बिहिया थाना क्षेत्र के कुंवरदाह गांव निवासी सुरेश सिंह का पुत्र मनीष कुमार सिंह शामिल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मनीष कुमार सिंह अपने परिवार के पांच अन्य सदस्यों के साथ अपने गांव से बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव शादी समारोह में शामिल होने गए थे.