भोजपुर: बिहार के भोजपुर में फूड प्वाइजनिंग ( Food Poisoning In Bhojpur ) के करीब ढाई दर्जन लोग आक्रांत ( People Affected By Food Poisoning ) हो गए हैं. जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत होने की भी खबर सामने आ रही है. बीमार सभी लोगों का इलाज सरकारी अस्पताल और निजी क्लिनिक में चलने की बात बताई जा रही है. पूरा मामला इमादपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की है. इस घटना के बाद पूरे गांव समेत आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. इधर मामले की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच बीमार सभी लोगों के बारे में पता लगाने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:अब तो हद हो गई, बिहार के इस अस्पताल में सफाईकर्मी कर रहा ऑपरेशन!
जानकारी के मुताबिक, बहादुरपुर गांव निवासी उमेश सिंह उर्फ उपी कहार की बेटी सोनी कुमारी का शादी कार्यक्रम में 12 दिसम्बर ( रविवार ) को मड़वान रस्म में भोज का आयोजन किया गया था. जहां हल्दी कार्यक्रम में बने भोजन खाने से सुबह सोमवार को परिवार व रिश्तेदार सहित गांव के कई लोग बीमार हो गए. उल्टी, दस्त और पेट खराब होने की वजह से सेहत बिगड़ने लगी.
इस दौरान अक्रांत सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां मंगलवार को अचानक कई लोगों की स्थिति बिगड़ने लगी और इलाज के दरमियान फूड प्वाइजनिंग से बुजुर्ग महिला बहादुरपुर निवासी सुदर्शन सिंह की 65 वर्षीय पत्नी शकुंतला देवी की मौत हो गई हैं.