बिहार

bihar

By

Published : Feb 17, 2021, 12:57 PM IST

ETV Bharat / state

भोजपुर: राजद समेत कई दल के कार्यकर्ता जदयू में हुए शामिल

विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामधनी भारती की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनता दल और भाजपा के कई कार्यकर्ताओं को सदस्यता ग्रहण कराया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्य से आकर्षित होकर जदयू में शामिल हो रहे हैं.

ग्रहण कराई गई सदस्यता
ग्रहण कराई गई सदस्यता

भोजपुर: शहर के एक स्थानीय होटल के सभागार में जिला राष्ट्रीय जनता दल और भाजपा के कई कार्यकर्ताओं को सदस्यता ग्रहण कराया गया. यह सदस्यता जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता राजीव रजंन सिन्हा ने ग्रहण कराया.

इसे भी पढ़ें:ममता से न बनी राजद की बात, वाम मोर्चे के साथ बंगाल चुनाव में उतरने की तैयारी

विकास कार्यों से हो रहे आकर्षित
सदस्यता की अध्यक्षता विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामधनी भारती और मृत्युंजय भरद्वाज ने की. सदस्यता ग्रहण करने वाले कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्य से आकर्षित होकर जदयू में शामिल हो रहे हैं. वहीं मुख्य प्रवक्ता राजीव रजंन सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में स्वच्छ और स्वास्थ्य राजनीति करते है. जिसके वजह से हर दिन अन्य दलों के कार्यकता जनता दल यूनाइटेड में शामिल होने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Bihar Board Exam: नकल के लिए बदनाम बिहार में सख्ती! 2015 की 'डर्टी पिक्चर' भूल तो नहीं गए

जनता दल यूनाइटेड हो रहा मजबूत
बता दें कि दिन-प्रतिदिन जनता दल यूनाइटेड मजबूत होता जा रहा है. जदयू में शामिल होने वाले कार्यकर्ता अश्वनी कुमार, सुनील कुमार, रविशंकर सिंह, हिमांशु सिंह समेत अन्य भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details