भोजपुरःबिहार के भोजपुर में डीएम लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (Many Officers Salary Hold By Bhojpur DM) की है. जिले के सभी 14 अंचल के सीओ और 12 प्रखंड के आरओ का वेतन तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. आरटीपीएस और राजस्व से सम्बंधित कार्यों में लापरवाही बरतने के बाद डीएम के द्वारा ये कड़ी कार्रवाई की गई है. एक साथ इतने बड़े पैमाने पर कार्रवाई से जिले के प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें-मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने पराली को लेकर सभी डीएम को सख्त कार्रवाई करने का दिया निर्देश
"राजस्व और आरटीपीएस कार्यों में लगातार लापरवाही बरता जा रहा था. इस बारे में लगातार चेतावनी के बाद भी कार्य में सुधार नहीं हो पा रहा था. इस कारण अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए सभी 14 प्रखंड के सीओ और 12 प्रखंड के आरओ का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है."-राजकुमार, डीएम
वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से डीएम ने दी जानकारीःजिले के प्रशासनिक जानकारों के अनुसार भोजपुर के इतिहास में पहली बार किसी डीएम ने एक साथ इतनी संख्या में सीओ का वेतन बंद किया गया है. बता दें कि भोजपुर के डीएम राज कुमार ने वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ये जानकारी दी है. डीएम राजकुमार ने लिखा है की सभी 14 प्रखंड के सीओ और 12 प्रखंड के आरओ का वेतन मेरे द्वारा रोक दिया गया है, क्यों की ये सभी अधिकारी राजस्व और आरटीपीएस कार्यों में लापरवाही बरत रहे थे.
सुधार नहीं पर की गई कठोर कार्रवाईः भोजपुर डीएम राजकुमारने बताया कि कई बार मेरे द्वारा चेतावनी दी जा चुकी थी. फिर भी राजस्व और आरटीपीएस के कार्यों में तेजी नही लाई जा रही थी जसीके वजह से राजस्व और आरटीपीएस का कार्य उस गति से नहीं हो रहा था, जिस गति से होना चाहिए. ऐसे में हमको सभी सीओ और आरओ का वेतन बंद करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-बिहटा में बालू माफिया पर बिहार STF की छापेमारी, 43 करोड़ की 87 पोकलेन मशीन जब्त