बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: 22 में से 15 पंचायतों को मिले नए चेहरे, गांव में दिखी बदलाव की लहर

पंचायत चुनाव में कई नए उम्मीदवारों ने मुखिया के पद पर जीत हासिल की है. भोजपुर जिले में गांव की सरकार बनाने में बदलाव की लहर देखी जा रही है.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : Oct 2, 2021, 4:29 PM IST

भोजपुरः दूसरे चरण के दौरान संपन्न हुए पंचायत चुनाव (Panchayat election) का परिणाम (Result) काफी चौंकाने वाला रहा. इस बार के चुनाव में आधे से अधिकपंचायतों में मुखिया पद पर नए चेहरे जीतकर सामने आए हैं. यहां कुल 22 पंचायतों में से आधे से ज्यादा पंचायत में पहले से काबिज मुखिया के गढ़ ध्वस्त हो चुके हैं. करीब 15 पुराने मुखिया पराजित हो गए.

ये भी पढ़ेंःPanchayat Election Result: कई जगह दूसरे दिन भी मतगणना जारी, नए चेहरों को मौका दे रही जनता

22 पंचायतों में से 15 पंचायतों में नए मुखिया प्रत्याशियों ने कब्जा जमाया है. सिर्फ सात पुराने मुखिया ही अपना राज बचा सके हैं. प्रखंड के सुदूरवर्ती एआर पंचायत की सलमा खातून मुखिया थी. इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. कड़े मुकाबले में द्रवी देवी ने शिकस्त दे दी. तार पंचायत से एक बार फिर पचारत्नी देवी ने बाजी मारी. कांटे के मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी को महज 20 वोट से हराकर दोबारा मुखिया बनी.

पंचायत से इस बार नए चेहरे के रूप में फूल झाड़ू देवी ने जीत दर्ज की. रजया पंचायत से शिक्षक की पत्नी प्रियंका कुमारी ने 265 मतों से पुराने मुखिया को हराकर नई मुखिया बनी है. इस तरीके से पुराने मुखिया सुचित्रा देवी को हार का सामना करना पड़ा. 22 पंचायतों के चुनाव में 15 पंचायत को नए चेहरे मिले हैं. वहीं 7 पंचायतों के मुखिया फिर से जीत दर्ज करने में सफल रहे.

पंचायत में हारे और विजयी मुखिया के नाम और प्राप्त मत

1.ऐयार-द्रवी देवी 1584, सलमा खातून 918
2.तार-पचरत्नी देवी 1176, शहाबुद्दीन अंसारी 1156
3.नोनार-गौरीशंकर प्रसाद 2374, अवधेश प्रसाद 1842
4.बचरी-विवेक कमल 1897, सुनील कुमार 1369
5.सुखरौली- हेमंत कुमार सिंह 1686, शिवराज सिंह 1380
6.अमई-चांदनी देवी 2118, उषा देवी 1099
7.अगिआंव बाजार- सुनीता देवी 1242, अंजु देवी 1040
8.लहठान- संतोष राम 1232, दिनेश्वर राम 1162
9.कटरियां- लकमीना देवी 1769, आभा देवी 1492
10.अमेहता- श्रीमन नारायण तिवारी 1435, प्रमोद कुमार तिवारी 1008
11.रजेया- प्रियंका कुमारी 1620, सुचित्रा देवी 1335
12.खननी काला-रीमा देवी 2029, एकमी कुंवर 1075
13.तिलाठ- गुप्तेश्वर राय 1002, विकास राय 877
14.बरांव-श्रीराम सिंह 1276, देवराज सिंह 1225
15.जीतौरा-कुमारी अर्पणा सिन्हा 1190, शोभा देवी 964
16.जमुआंव-आमोद कुमार राय 1780, बैजनाथ सिंह 1239
17.कोथुआ- सत्येंद्र नारायण सिंह 1445, विश्वजीत सिंह 1015
18.अकरूआं- सुधा देवी 2340, विद्या देवी 1420
19.छवरहीं- जंगलमहाल फुलकुमारी देवी 2365, पूजा देवी 1632
20.कातर-संगीता देवी 2615, सुशीला देवी 1882
21.नारायणपुर-सरीफा राम 1422, गणेश राम 1200
22.भड़सर-बेबी देवी 889, सबिता देवी 724

ये भी पढ़ेंः'गांव की सरकार' बनाने के लिए बढ़-चढ़कर भाग ले रही महिलाएं, नामांकन केंद्र पर उमड़ी भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details