भोजपुर:लॉकडाउन में भूखमरी से परेशान दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिक घर पहुंचने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. सरकार ने लॉकडाउन-3 में श्रमिकों के घर लौटने के लिए बसों और ट्रेनों का इंतजाम किया है. लेकिन कई मजदूरों तक यह सुविधा नहीं पहुंच रही है. मजबूर होकर कई मजदूर साइकिल या पैदल हजारों किलोमीटर की यात्रा कर किसी तरह अपने घर पहुंच रहे हैं.
भोजपुर: लॉकडाउन में भूख से तड़प रहे प्रवासी श्रमिक, साइकिल से पंजाब के लिए निकले कई मजदूर - लॉकडाउन
मंगलवार को लगभग आधा दर्जन मजदूर साइकिल से अपने घर पंजाब जाने के लिए जिले के कोइलवर पुल पर पहुंचे.
![भोजपुर: लॉकडाउन में भूख से तड़प रहे प्रवासी श्रमिक, साइकिल से पंजाब के लिए निकले कई मजदूर bhojpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7172108-980-7172108-1589302485294.jpg)
मंगलवार को लगभग आधा दर्जन मजदूर साइकिल से अपने घर पंजाब जाने के लिए जिले के कोइलवर पुल पर पहुंचे. मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण ऐसा लग रहा था कि हम बीमारी से मरे या न मरे लेकिन भूख से जरूर मर जाएंगे. साथ ही हमें सरकार की तरफ से कोई सुविधा नहीं मिली है. इसलिए हमने मजबूर होकर अपने कुछ दोस्तों के साथ साइकिल से अपने घर जाने का फैसला किया.
जल्द पहुंचना चाहते हैं अपने घर
वहीं मजदूरों ने बताया कि हम किसी तरह अपने घर पहुंचना चाहते है. हम दिन रात साइकिल चलाकर जल्दी घर पहुंचने की कोशिश करेंगे ताकि वहां कम से कम दो वक्त की रोटी मिल पाए.