भोजपुरः बिहार के भोजपुर में सड़क दुर्घटनामें कई लोग जख्मी (Many injured in road accident in Bhojpur) हो गए. सभी जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, ऑटो और मैजिक वाहन में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच लोग जख्मी हो गए. यह घटना चरपोखरी थाना क्षेत्र के ध्यानी टोला पेट्रोल पंप के पास की है .सभी जख्मियों को इलाज के लिए गड़हनी पीएचसी में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ेंः भोजपुर में MLC चुनाव में निरीक्षण पर निकले अधिकारियों की गाड़ी पलटी, मजिस्ट्रेट और इंस्पेक्टर जख्मी
ऑटो और मैजिक में आमने सामने टक्करः पीएचसी में भर्ती कुछ घायलों को गम्भीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर किया गया. जानकारी के मुताबिक जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के ध्यानी टोला पेट्रोल पंप के पास आमने सामने से ऑटो और मैजिक में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गए. टेम्पू में सवार ड्राइवर सहित चार लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. इसमें एक बच्चा भी शामिल है.
दो घायल गंभीर रूप में सदर अस्पताल रेफरः वहीं इस हादसे में मैजिक ड्राइवर भी जख्मी हो गया है. दुर्घटना होने के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई. आते-जाते लोगों ने सभी घायलों को आनन-फानन में गड़हनी पीएचसी इलाज के लिए लेकर आए. यहां से बेहतर इलाज के लिए एक महिला और एक पुरुष को आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जख्मियों में महवीरगंज की जयंती देवी, सेमराव के शिवनारायण सिंह उनके साथ 15 वर्षीय बच्चा राजा बाबू, मथुरापुर के चंदन कुमार और गड़हनी का ऑटो ड्राइवर समीम अहमद शामिल है.