आराः बारातियों से लदी एक बस और ट्रक में टक्कर हो गयी. जिसमें करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. मामला सहार थाना क्षेत्र के नानौर मोड़ का है. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल और निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया.
बारातियों से लदी बस और ट्रक में टक्कर, तकरीबन 20 लोग घायल - barati se ladi bus
घायलों का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. दुल्हन के ससुराल आने से पहले ही पूरे गांव में मायूसी छाई हुई है.
वापस लौट रही थी बारात
घटना के संबंध में घायल सुनील कुमार ने बताया कि संदेश थाना क्षेत्र के रेपुरा निवासी सूर्यनारायण के बेटे अमरनाथ की शादी कामता मठिया में हुई. शादी के बाद बारात वापस लौट रही थी, तभी सहार थाना क्षेत्र के नानौर मोड़ के पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने बस में ठोकर मार दी. जिससे बस में सवार 15-20 बाराती घायल हो गए.
बस चालक ने साहस दिखाया
बस ड्राइवर ने साहस का परिचय देते हुए बस को नियंत्रित करते हुए सड़क के नीचे उतार दिया. हालांकि इस पूरी घटना में मंतोष, सुनील कुमार, अशोक कुमार, जितेंद्र चौधरी सहित करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए. जिसमें कुछ की स्थिति गम्भीर है. जिनका इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. दुल्हन के ससुराल आने से पहले ही पूरे गांव में मायूसी छाई हुई है.