भोजपुरः बिहार विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन की आज अंतिम तारीख है. जिले की 7 विधानसभा सीटों के लिए अलग-अलग पार्टियों के उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन किया. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन किया. सैकड़ों समर्थकों के साथ अलग-अलग पार्टियों के प्रत्याशी नामांकन के लिए पहुंचे.
आरा विधानसभा सीट अमरेंद्र सिंह ने भरा चर्चा
आरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार अमरेंद्र प्रताप सिंह ने आरा के प्रखंड कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन से पहले अमरेंद्र प्रताप सिंह ने भगवान के दर्शन किए. उसके बाद दल-बल के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे . इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया.
संदेश विधानसभा क्षेत्र से इन्होंने किया नामांकन
वहीं, दूसरी तरफ संदेश विधानसभा क्षेत्र के लिए जेडीयू के प्रत्याशी विजेंद्र यादव ने अपना नामांकन पत्र आरा के सदर एसडीओ के कार्यालय में दाखिल किया. उनके साथ आए समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला. नामांकन के बाद अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने विश्वास जताकर टिकट दिया है. ऐसे में जीतना तय है. चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र का विकास करूंगा.
शाहपुर से बीजेपी प्रत्याशी ने भरा पर्चा
इसी विधानसभा सीट से महागठबंधन की ओर से सीपीआई (एमएल) उम्मीदवार मोहम्मद क्यामुद्दीन ने भी नामाकंन दाखिल किया. इसके अलावा शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजपी उम्मीदवार मुन्नी देवी जगदीशपुर अनुमंडल कार्यालय में नॉमिनेशन किया. सभी प्रत्याशियों ने क्षेत्र के विकास को अपनी प्राथमिकता बताई.