भोजपुर:जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकवना गांव के बाधार में देर शाम एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. हालांकि युवक को गोली मारी गई है या फिर उसने आत्महत्या की है, इसका पता नहीं चल पाया है. जबकि परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.
मृत युवक की पहचान एकवना गांव निवासी विनोद सिंह के बेटे सुमित सिंह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि युवक मरने से पहले सोशल मीडिया के फेसबुक पर लाइव आया था. जहां युवक ने बिहार के डीजीपी से कुछ गुहार लगाते हुए अपनी पत्नी के साथ पारिवारिक कलह की बात का जिक्र भी किया था.
हत्या की आशंका
सुमित सिंह के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि सुमित घर से बाहर था. उसके मोबाइल से मैसेज आया कि ऐसी घटना हुई है. जब हमसब गए तो देखा कि उसकी मौत हो गई है. घटना को अंजाम किसने दिया है, यह मालूम नहीं है.
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही उदवंतनगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पूरे घटना की छानबीन में जुट गई है. वहीं, एएसआई ने बताया कि घटनास्थल से शराब की बोतल और खाने का सामान बरामद किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि फेसबुक लाइव सहित पूरे मामले की बारीकी से छानबीन की जा रही है.