बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: खेत में मिला नरकंकाल, छानबीन में जुटी पुलिस - नरकंकाल मिलने से गांव में सनसनी

पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Bhojpur
खेत में मिला नरकंकाल

By

Published : Dec 29, 2019, 8:05 PM IST

भोजपुर:जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र बंगाली बाबा स्थान के पास सरसों के खेत में कपड़े में लिपटा नरकंकाल मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण वहां पर जुट गए.

कंकाल के साथ मिले कपड़ों से उसकी पहचान मनीछपरा निवासी रामरूप राम के 20 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश राम के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

खेत में मिला नरकंकाल

आठ दिनों से लापता था युवक
युवक के परिजनों ने बताया कि ओमप्रकाश राम बीते 22 दिसंबर से घर से लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद 23 दिसंबर को स्थानीय थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. वहीं, आज युवक के कपड़ों में लिपटा नरकंकाल मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जानकारी देते परिजन

छानबीन में जुटी पुलिस
इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने नरकंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details