बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में मामूली विवाद को लेकर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को गोली मार दी. जिससे बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना नावकोठी थाना क्षेत्र (Navkothi Police Station) के समसा गांव की है.
ये भी पढ़ें-सिवान में सुबह-सुबह अपराधियों का तांडव, गोली मारकर चिमनी मालिक की हत्या
गोली लगते ही बेहोश हुआ युवकःबताया जाता है कि बड़े भाई और छोटे भाई के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसी विवाद से नाराज छोटे भाई ने बड़े भाई पर गोली चला दी. जिससे बड़े भाई चंदन कुमार को गोली लग गई. गोली लगते ही वो वहीं पर बेहोश होकर गिर गया. परिजन गोली की आवाज सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे, जिसके बाद आनन-फानन में घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.