बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आपसी विवाद में अपने ही भाई और भतीजे को मारी गोली, घटना में भतीजे की मौत - भोजपुर लेटेस्ट न्यूज

कमलेश और उसके बड़े भाई में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद बड़े भाई ने छोटे भाई और भतीजे पर गोली चला दी. जिसमें भतीजे की मौत हो गई.

bhojpur
bhojpur

By

Published : May 25, 2020, 3:39 PM IST

भोजपुरः लॉकडाउन में भी लगातार अपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव का है. जहां आपसी विवाद में एक भाई ने अपने भाई और भतीजे को गोली मार दी. जिसमें घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई. वहीं, एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

आपसी विवाद में गोलीबारी
मृतक की पहचान 20 साल के विक्की कुमार के रूप में की गई है. वहीं, घायल की पहचान 40 साल के कमलेश सिंह के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कमलेश और उसके बड़े भाई में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद बड़े भाई ने छोटे भाई और भतीजे पर गोली चला दी.

छानबीन में जुटी पुलिस
घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details