भोजपुर: जिले से एक बड़ी खबर है. जहां हथियारबंद अपराधियों ने एक ईंट-भट्ठा के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी है. अपराधियों ने उस वक्त घटना को अंजाम दिया जब भट्ठा मैनेजर सो रहे थे. घटना नगर थाना के धनुपरा की है.
इसे भी पढ़ें :भोजपुर: गंड़ासा से काटकर महिला की हत्या, भतीजे को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
दो साल पहले भी हुआ था हमला
मारे गए ईंट भट्ठा मैनेजर का नाम 35 वर्षीय मंतोष यादव बताया जा रहा है. जो मुफस्सिल थाना के पिपरहिया के रहनेवाले थे. परिजनों की माने तो दो साल पहले भी मंतोष परअपराधियोंने गोली चलाई थी. जिसमे वो बाल-बाल बच गए थे. जिसके बाद उन्होंने थाने में नामजद लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने मामले को रफा-दफा कर दिया था.
ये भी पढ़ें :भोजपुर: ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात युवक की मौत
पुलिस तफ्तीश में जुटी
परिजनों ने हत्या के पीछे आपसी को वर्चस्व को बताया है. टाउन थाना के इब्राहिमपुर निवासी सीताराम यादव के बेटे वीर राम यादव पर हत्या का आरोप लगाया है. हत्या की इस सनसनीखेज वारदात के बाद टाउन थाने की पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.