भोजपुरःजिले में अपराधिक मामलोंमें लगातार वृद्धि हो रही है. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार किसी मामूली विवाद में हत्या की गयी है. मृतक का नाम अजय कुमार सिंह बताया गया है.
इसे भी पढ़ेंःभोजपुरः विधायक के रिश्तेदारों की गरजी बंदूकें, 1 की मौत, 8 घायल
नशे में धुत थे बदमाश
जानकारी के अनुसार यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली गांव में घटी. मामूली विवाद को लेकर बीती रात एक 47 वर्षीय व्यक्ति को बदमाशों ने गोली मार दी. मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गयी.
घटना को लेकर बताया जाता है कि गांव के कुछ युवकों और अजय कुमार सिंह के बीच किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हुआ था. बीती रात जब वह व्यक्ति छत पर सोया था, उसी बीच कुछ युवक नशे में धुत होकर आ पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद अधेड़ के सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस कर रही है जांच
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.