बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में फुटबॉल मैच के विवाद में युवक पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती - etv bharat news

भोजपुर फुटबॉल मैच में विवाद होने पर बदमाशों ने युवक को बैक टू बैक पेट में तीन गोली मार कर जख्मी कर दिया. जिसके बाद युवक का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है.जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

फुटबॉल के विवाद में युवक को ताबड़तोड़ तीन गोली मार कर किया जख्मी
फुटबॉल के विवाद में युवक को ताबड़तोड़ तीन गोली मार कर किया जख्मी

By

Published : Aug 24, 2022, 2:23 PM IST

भोजपुर:बिहार के भोजपुर में अपराधियों का तांडव (Crime In Bhojpur) जारी है, जहां अपराधियों के बीच अब पुलिस का खौफ़ नही रह गया है. जिले में पिछले कुछ दिनों में आपराधिक वारदातें बढ़ी है, जिसने भोजपुर पुलिस की चूलें हिलाकर रख दी है. सोमवार दोपहर जिले के कृष्णगढ़ थाना के छोटी इटहना में एक युवक की हत्या के कुछ घंटों बाद खैनी खाने को लेकर दो युवकों को गोली मारने की घटना से पुलिस अभी उबर भी नही पाई थी. कि बदमाशों ने फिर एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया. इस बार घटना का कारण खैनी नही गांव में आयोजित फुटबॉल मैच था. हालांकि बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब नही हो पाए और गोलियों से जख्मी होने के बाद युवक का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- सहरसा:पुरानी रंजिश में युवक पर फायरिंग, बाल-बाल बची जान

युवक को बैक टू बैक पेट में मारी तीन गोलियां: यह पूरा मामला चांदी थाना क्षेत्र (Chandi police station area) से जुड़ा है. जहां इलाके के जलपुरा तापा गांव में मंगलवार देर रात मामूली विवाद में हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को गोली मारी और हथियार लहराते हुए फरार हो गए. बदमाशों ने युवक को बैक टू बैक पेट में तीन गोलियां मारी जिसके बाद से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. दरअसल विवाद मंगलवार शाम फुटबॉल खेलने से शुरू हुआ जहां गांव के मैदान में चल रहे फुटबॉल मैच खेलने के दौरान बच्चों के दो गुट आपस मे उलझ गए. जिसके बाद मामला बड़ों तक पहुंच गया और एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के एक युवक को ताबड़तोड़ गोली मारकर जख्मी कर दिया.

प्राइवेट अस्पताल में चल रहा इलाज:गोलीबारी के आरोपियों के नाम चांदी थाना के रामपुर निवासी आदर्श,नागेश और कल्लू बताये जा रहे हैं. जो घटना के बाद से फरार हैं. वहीं जख्मी युवक का नाम चांदी के जलपुरा तापा निवासी सविंदर सिंह का 27 वर्षीय पुत्र सन्नी सिंह बताया जा रहा है. जिसे घटना के बाद आरा शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी युवक के परिजन के मुताबिक आरोपियों ने गोली मारने के पहले युवक के मोबाइल पर धमकी भी दी और फिर जब वो अपने घर से थोड़ी दूर पार्टी मना रहे थे. तो वो पहुंचे और सन्नी को गोली मार दी. फिलहाल जख्मी के परिजनों ने घटना की जानकारी चांदी थाने की पुलिस को दे दी है. जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें -SIWAN CRIME: पहले घर का एड्रेस पूछा.. बताते ही BJP नेता को ठोक दिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details