भोजपुर: हसनबाजार ओपी के कातर मेला मैदान में सोमवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक शख्स जख्मी हो गया. इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये आरा भेजा.
ट्रैक्टर की चपेट में आने से जख्मी
भोजपुर: हसनबाजार ओपी के कातर मेला मैदान में सोमवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक शख्स जख्मी हो गया. इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये आरा भेजा.
ट्रैक्टर की चपेट में आने से जख्मी
बता दें कि सोमवार को मिट्टी काट रहा मजदूर कातर गांव निवासी डोमा राम का बेटा सत्येंद्र राम ट्रैक्टर की चपेट में आने से जख्मी हो गया था. सत्येंद्र राम अपने परिवार का पेट पालने के लिए पिछले 10 वर्षों से मजदूरी कर रहा था. सत्येन्द्र के परिवार में उसकी पत्नी ललिता देवी के अलावा ढाई वर्ष और एक वर्ष का दो बच्चा है.
वाहन मालिक पर प्राथमिकी
पति की मौत के बाद पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. हसन बाजार ओपी प्रभारी शंभु कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी ललिता देवी के बयान पर वाहन मालिक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.