बिहार

bihar

By

Published : Jan 23, 2023, 11:42 AM IST

ETV Bharat / state

Bhojpur News: क्रिकेट में सट्टा के पैसे को लेकर बढ़ा विवाद, हार्ट अटैक से शख्स की मौत

बिहार के भोजपुर में क्रिकेट में सट्टे के पैसे को लेकर विवाद (Controversy over betting in cricket in Bhojpur) के दौरान एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. घटना क्रिकेट टीम बनाकर लाखों का इनाम जीतने का दावा करनेवाली मोबाइल ऐप ड्रीम 11 को लेकर रविवार शाम आरा में जमकर हुए बवाल की वजह से बताई जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

भोजपुर में क्रिकेट के सट्टे को लेकर व्यक्ति की मौत
भोजपुर में क्रिकेट के सट्टे को लेकर व्यक्ति की मौत

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में क्रिकेट पर सट्टे को लेकर शख्स की मौत (Man Dies Due to Betting on Cricket) हो गई है. दरअसल आरा के कृष्णागढ़ थाना के सरैया बाजार निवासी प्यारेलाल प्रसाद का बेटा मोहित कुमार ड्रीम 11 के जरिये मोबाइल प्रीमियर लीग में लाखों रुपये का सट्टा लगाता था. इसके लिए उसने कई लोगों से लाखों रुपये कर्ज के तौर पर लिए थे. यही कर्ज उसके परिवार के लिए नासूर बन गया. जिसके बाद सट्टे के पैसे को लेकर हुए विवाद में उसके चाचा की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

पढ़ें-भोजपुर में रिटायर्ड सेना के जवान की हत्या, पीट पीटकर उतारा मौत के घाट

क्या है पूरा मामला: रविवार दोपहर ड्रीम 11 में पैसा लगा चुके मोहित से पैसे वसूलने लेनदार उसके घर पहुंचे थे. घर में मोहित के नहीं मिलने पर लेनदार उसके सरैयां बाजार में किराने की दुकान चलानेवाले उसके चाचा वेंकटेश प्रसाद के पास धमके और पैसों की मांग करते हुए उसके साथ बदसलूकी ककरनी शुरू कर दी. पैसों की बात को लेकर दोनों पक्ष कृष्णागढ़ थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच का विवाद सुलझाया. पुलिस ने हर महीने कुछ राशि लेनदारों को दिए जाने की बात कहकर किराना दुकानदार और लेनदारों को वापस भेज दिया.

वापस लौटे वसूलदार: किराना दुकानदार के भाई के मुताबिक बात वहीं खत्म नहीं हुई और आरा के नाला मोड़ के रहनेवाले लल्लू नाम के युवक ने अपने दोस्तों के साथ फिर पूरे पैसे देने की मांग करने लगा. उसने मोहित को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए किराना दुकानदार के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और जल्द पैसे देने की बात कह चले गए. थोड़ी देर के बाद हार्ट अटैक आने से मोहित के चाचा किराना दुकानदार वेंकटेश बेहोश हो गए. घरवाले तत्काल किराना दुकानदार को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इलका में बढ़ा तनाव का माहौल: किराना दुकानदार की मौत से नाराज उसके घरवाले उसके शव को लेकर वापस सरैयां बाजार पहुंचे और हंगामा करते हुए बाजार में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. एक मेडिकल दुकानदार पर लेनदारों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाकर उसके दुकान में तोड़फोड़ करते हुए उसके साथ मारपीट करनी की गई. हंगामे को देख मौके पर कृष्णागढ़ पुलिस पहुंची लेकिन नाराज मृतक के परिज पुलिस से भी उलझ गए और फिर काफी देर तक सरैयां बाजार में बवाल मचा रहा. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर बड़हरा और सिन्हा ओपी पुलिस के साथ आरा से पुलिस के जवान पहुंचे और मामले को शांत कराया. वहीं सरैयां बाजार में काफी देर तक मची अफरातफरी के बीच पुलिस ने जख्मी दुकानदार को बचाते हुए उसे अपने साथ थाने ले आई. काफी देर तक चले हंगामे के बाद मामला शांत हुआ. फिलहाल इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details