भोजपुर: जिले में एक बार फिर से तेज रफ्तार की कहर देखने को मिला है. आरा-बक्सर मुख्य मार्ग गजराजगंज ओपी क्षेत्र के अमराई नवादा के पास अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को रौंद दिया. इस घटना में युवक की मौत हो गई.
भोजपुर: अनियंत्रित ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत - bhojpur govt hospital
भोजपुर में एक अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक सवार को रौंद दिया. इस घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, अस्पताल से ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार गांव निवासी गुरु दयाल राम का 30 वर्षीय पुत्र प्रभंजन कुमार था. युवक बाइक से बिहिया जा रहा था. तभी इसी बीच अमराई नवादा सीताकुंड छलका के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने उसे रौंद दिया. इससे बाद घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जाया गया. तभी उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.