भोजपुर: जिले के कारीसाथ स्टेशन पर बेटी के लिए केक लाने गए पिता की ट्रेन से कटकर मौतहो गई. इस घटना से घर में कोहराम मच गया. जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.
दानापुर रेल मंडल में कारीसाथ स्टेशन पर ट्रेन से कटकर मसाढ़ गांव निवासी 35 वर्षीय नीरज कुमार सिंह की मौत हो गई. मामला जिले के कारीसाथ स्टेशन के समीप की है. जानकारी के अनुसार, नीरज कुमार सिंह बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए केक लाने आरा जा रहे थे. इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करने के क्रम में एक एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आ गए. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.