भोजपुर:बिहिया थाना क्षेत्र के झौवागांव के एक कुएं में रविवार को युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
भोजपुर: कुएं से मिला युवक का शव, ग्रामीण बोले- हत्या कर फेंकी गई बॉडी - युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी
झौवा गांव में कुंए से शव मिलने के बाद गांव में सनसनी का माहौल है. ग्रामीण युवक की हत्या कर कुएं में शव फेके जाने की आशंका जता रहे हैं.
कुएं में मिला युवक का शव
शव की पहचान आरा के चन्दवा गांव निवासी संजय शाह (45) के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक गांव में कबाड़ का काम करता था. परिजनों ने बताया कि संजय बीते 5 दिनों से घर से लापता था. काफी खोजबीन की. लेकिन, उसका पता नहीं चल सका. रविवार दोपहर झौवा गांव में लोगों ने युवक का शव कुएं में देखा तो घटना की जानकारी हुई. ग्रामीणों ने पुलिस को फोनकर गांव में शव मिलने की सूचना दी.
ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका
ग्रामीण युवक की हत्या कर कुएं में शव फेके जाने की आशंका जता रहे हैं. वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.