भोजपुर: बिहार के आरा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स की नृशंस हत्या कर दी गई है जिसका शव सोन के दियारा से बरामद हुआ है. घटना चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी गांव की बताई गई है. मृतक अंधारी गांव निवासी भोगी चौधरी का 55 वर्षीय पुत्र करीमन चौधरी है. घटना के बारे में बताया गया कि मृतक करीमन चौधरी बुधवार की सुबह से ही अपने गांव के रिश्तेदार प्रकाश के साथ निकला था. प्रकाश मूल रूप से रोहतास जिला के डिहरी का रहने वाला है. मृतक उसी के साथ सोन नदी के तरफ मजदूरी करने गया था. लेकिन देर रात तक करीमन घर वापस नहीं आया. जिसके बाद परिजनों ने खोज बिन शुरू की लेकिन कहीं पता नहीं चला. आज गुरुवार की सुबह मृतक का शव सोन नदी के किनारे रेत पर पड़ा मिला है.
पढ़ें-आरा में पिता-पुत्र को अपराधियों ने गोलियों से भूना, बेटे की मौके पर ही मौत
बेरहमी से की गई शख्स की हत्या:मृतक के शरीर पर जले का निशान पाया पाया गया है. जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उस पर गर्म पानी उड़ेलकर हत्या की गई है. मृतक का छोटा पुत्र कन्हैया चौधरी ने बताया कि नरेश चौधरी का दामाद प्रकाश चौधरी जो बारबर हमारे गांव पर ही रहता है. बुधवार की सुबह मेरे पिता को सोन घाट ले गया था. जो वापस नहीं आए. देर होने के बाद जब प्रकाश से पूछा गया तो उनके द्वारा कुछ भी सप्ष्ट जबाब नहीं दिया गया. जिससे साफ होता है की प्रकाश चौधरी ने ही मेरे पिता की हत्या गर्म पानी डाल कर हत्या करने के बाद शव को सोनघाट के पास रेत पर छोड़ दिया है.