भोजपुर:बिहार के भोजपुर (Crime In Bhojpur) जिले में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में पूरी तरह विफल हो गयी है. आए दिन अपराधी हत्या, लूट जैसी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला आरा सदर अस्पताल के गेट के पास का है. जहां भाकपा माले नेता गोपाल प्रसाद के 40 वर्षीय बेटे विजय प्रसाद को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची टाउन थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें : बालू माफियाओं का खूनी खेल जारी, रंगदारी देने के बाद भी नाविक की गोली मारकर हत्या
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल रोड में सरेशाम हत्या की खबर से इलाके में सनसनी मच गई. अपराधियों ने उसे काफी करीब से चार गोलियां मारी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से हथियार लहराते हुए भाग निकले. बदमाशों के भागते ही लोगों ने तत्काल विजय को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन चार गोलियां लगने के कारण उसकी मौत हो गई. फिलहाल अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.