भोजपुर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर चुनाव आयोग और बिहार पुलिस बहुत ही सजग दिख रही है. किसी भी अपराध के आरोपी प्रत्याशियों पर पुलिस और प्रशासन की पैनी नजर दिख रही है. कुछ ऐसा नजारा जिले के अगिआंव विधानसभा सीट पर देखने को मिला, जहां अगिआंव विधानसभा सीट के माले प्रत्याशी मनोज मंजिल को नॉमिनेशन के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. किसी अपराध के आरोप में बेल टूटने की वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
भोजपुर: नॉमिनेशन के तुरंत बाद माले प्रत्याशी गिरफ्तार, कहा- 5वीं बार जा रहा हूं जेल - माले प्रत्यासी मनोज मंजिल
गिरफ्तार माले प्रत्याशी मनोज मंजिल ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा साजिश किया जा रहा है. जान बूझ कर बिहार सरकार सब करवा रही है, ताकि माले को और उसके प्रत्याशी के हिम्मत को तोड़ सके. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.
पुलिस के काम में किया सहयोग
दरअसल, अगिआंव विधानसभा सीट पर महागठबंधन की तरफ से माले को सीट दिया गया है. और यहां माले के प्रत्याशी मनोज मंजिल हैं. माले प्रत्याशी जिले पिरो अनुमंडल में अपना नॉमिनेशन करने पहुंचे थे. जिसके बाद भोजपुर पुलिस ने उन्हें वहां से गिरफ्तार कर लिया. इस घटना की बात जैसे ही उनके समर्थकों तक पहुंची, तो समर्थक हो हल्ला करने लगे. लेकिन माले प्रत्याशी मनोज मंजिल ने खुद समर्थकों शांत करा कर पुलिस के काम में सहयोग किया.
'5वीं बार जा रहा हूं जेल'
गिरफ्तारी के घटना पर मनोज मंजिल ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा ये साजिश किया जा रहा है. जान बूझ कर बिहार सरकार ये सब करवा रही है, ताकि माले को और उसके प्रत्याशी के हिम्मत को तोड़ सके. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. पहले से मेरे ऊपर छात्र राजनीति के दौरान 23 मुकदमे किये गए हैं और 4 बार जेल जा चुके हैं. आज 5वीं बार जा रहा हूं.