भोजपुर: देश भर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहरकाफी तेजी से फैल रही है. बिहार के सभी जिले इसकी चपेट में है. इस बीच सोशल मीडिया पर कई ऐसी जगहों से कोरोना महामारी से जुड़ी भ्रामक अफवाहें भी उड़ाई जा रही है. जिससे संक्रमित मरीज और उनके परिजनों के साथ-साथ सरकार और सिस्टम भी परेशान दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें....Bihar Corona Update: सेना के डॉक्टरों ने थामा बिहटा ESIC अस्पताल की कमान
ऑक्सीजन सिलेंडर की जबरन लूट का खंडन
कुछ ऐसी ही अफवाहें गुरुवार को आरा सदर अस्पताल से भी निकल कर सामने आयी थी. जहां अस्पताल कैंपस से ऑक्सीजन सिलेंडर की जबरन लूट कर ले जाने की बात कही गई थी. जिसे शुक्रवार को जिला प्रशासन की टीम ने जांच के बाद मामले को लेकर खंडन किया है.
ऑक्सीजन सिलेंडर लूट की बात अफवाह ये भी पढ़ें....बिहार में कोरोना संक्रमण से भयावह हो रहे हालात, 81% हुआ रिकवरी रेट
'आरा सदर अस्पताल में किसी तरह की कोई ऑक्सीजन सिलेंडर के लूटे जाने की घटना नहीं हुई थी. महज ये कुछ लोगों द्वारा मनगढंत अफवाह फैलाया गया है. कल ऑक्सीजन को लेकर संक्रमित मरीजों के परिजनों में कुछ देर के लिए आपाधापी का माहौल जरूर था. लेकिन कोई भी ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पताल कैंपस से बाहर नहीं गया है. सभी ऑक्सीजन सिलेंडर मरीजों के इलाज में लगाया गया है'.-जिला प्रशासन
'हमारी मेडिकल टीम अच्छे से काम कर रही है. जिलें में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों को ध्यान में रखते हुए सदर अस्पताल में 50 बेड का एक कोविड-19 आधुनिक सुविधाओं से लैस वार्ड बनाया गया है. जिसमें 24 घंटे डॉक्टरों की तैनाती रहेगी. इस वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए मुफ्त में खाना, दवा इंजेक्शन और ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था का ख्याल रखा गया है. साथ ही मेडिकल स्टॉफ, संक्रमित मरीज को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो उसके लिए अस्पताल में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है'.- सदर एसडीएम