बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: हथियार के बल पर बैंक से 9 लाख की लूट, CCTV कैमरा और डीवीआर भी ले गये साथ - भोजपुर में 9 लाख की लूट

भोजपुर में हथियार के बल पर अपराधियों ने बैंक से 9 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है. बैंक लूटने के बाद अपराधी सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर भी लेते गए.

bhojpur
9 लाख की लूट

By

Published : Nov 3, 2020, 10:51 PM IST

भोजपुर: चुनावी माहौल के बीच भी अपराधी घटना को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. मंगलवार को जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है. शाहपुर थाना क्षेत्र इटावा स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से 9 लाख की लूट हुई है.

हथियार के बल पर लूट
बैंक बंद होने के बाद करीब 6 से 7 बजे शाम के बीच तीन की संख्या में नकाबपोश अपराधी बैंक में घुस गए और हथियार के बल पर 9 लाख कैश लूट लिए. बैंक लूटने के बाद अपराधी सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर भी लेते गए.

जांच में जुटी पुलिस
घटना को अंजाम देकर तीनों अपराधी एक ही मोटरसाइकिल से आराम से निकलते बने. मौके पर भोजपुर पुलिस अधीक्षक और स्थानीय थाना प्रभारी ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. शाहपुर थाना प्रभारी ने बताया कि तीन की संख्या में आये अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान एक अपराधी का हेलमेट छूट गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details