बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः बैंक से पैसा निकाल घर जा रहे व्यक्ति से 5 लाख की लूट - बिहार न्यूज

उदवंतनगर थाना प्रभारी ने बताया कि लूट की घटना नही है बल्कि झपट्टा मार गिरोह ने झपट्टा मारकर बैग में रखा रुपया लेकर फरार हो गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : Feb 27, 2020, 10:21 PM IST

भोजपुरः जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेतरिया गांव के पास दिनदहाड़े बदमाशों ने झपट्टा मारकर पांच लाख रुपये छीन लिए. घटना को दो बाइक सवार चार लूटेरों ने अंजाम दिया है. हालांकि स्थानीय लोगों ने पीछा कर एक संदिग्ध आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी.

थाने में प्राथमिकी दर्ज
पीड़ित कृष्ण बिहारी तिवारी ने बताया कि पिरो स्थित एक बैंक से वह पैसा लेकर घर जा रहा था. उसने बताया कि जैसे ही वे आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर तेतरिया के पास पहुंचा वहां बाइक सवार बदमाशों ने चलती बाइक से ही लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित ने बताया कि बैग में बैंक पासबुक और जमीन के जरूरी कागजात थे. मामले में पीड़ित की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
मामले को लेकर उदवंतनगर थाना प्रभारी ने बताया कि लूट की घटना नहीं है बल्कि झपट्टा मार गिरोह ने झपट्टा मारकर बैग में रखा रुपया लेकर फरार हो गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details