बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Agnipath Scheme Protest : भोजपुर में टिकट बुकिंग काउंटर से लाखों की लूट - Agnipath Scheme Protest In Bihar

बिहार में अग्निपथ पर बवाल मचा है. प्रदर्शन में शामिल कुछ उपद्रवी तत्व तांडव मचा रहे हैं. इसी बीच भोजपुर के बिहिया में उपद्रवियों ने टिकट बुकिंग काउंटर से रुपयों की लूट की है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Loot At Bhojpur
Loot At Bhojpur

By

Published : Jun 17, 2022, 6:18 PM IST

भोजपुर :अग्निपथ योजना का बिहार में विरोध (Agnipath Scheme Protest) हो रहा है. प्रदेश के कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों का उग्र रूप भी देखने को मिला है. दर्जभन से ज्यादा ट्रेनों को फूंक डाला गया है. इसी कड़ी में भोजपुर के बिहिया स्टेशन पर उपद्रवी छात्रों ने टिकट काउंटर से करीब ढाई से तीन लाख रुपये लूट लिए. बता दें कि सुबह 5 बजे से अभ्यर्थी बिहिया स्टेशन पर अग्निपथ सेना स्किम के खिलाफ ट्रेन परिचालन को बाधित कर प्रदर्शन कर रहे थे.

ये भी पढ़ें - Agnipath Scheme Protest Live: बिहार में कई ट्रेनें आग के हवाले, यात्रियों को उठानी पड़ रही परेशानी

टिकट बुकिंग काउंटर से रुपयों की लूट : इसी दौरान प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ती गई, प्रदर्शन और उग्र होता चला गया. देखते ही देखते उपद्रवी पूरे बिहिया स्टेशन पर तोड़फोड़ और आगजनी करने लगे. स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर को भी आग के हवाले कर दिया गया. काउंटर में रखे करीब ढाई से तीन लाख के की रकम (Loot At Bhojpur During Agnipath Protest) ले भागे. हालांकि अभी तक ये स्प्ष्ट नहीं हो पाया कि कुल कितने रुपये रखे हुए थे. टिकट बुकिंग काउंटर के सुपरवाइजर ने बताया कि पैसा लुटा गया है. लेकिन हिसाब मिलाने के बाद ही बताया जा सकता है कि तीन लाख लुटा गया है या कम.

बिहार में अग्निपथ योजना पर बवाल :अग्निपथ योजना के विरोध (Protest against Against Agnipath Scheme In Bihar) में आज तीसरे दिन भी बिहार के बक्सर, लखीसराय, समस्तीपुर, हाजीपुर, बेतिया, खगड़िया और आरा समेत कई जिलों में छात्र रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे हैं. बक्सर डुमरांव रेलवे स्टेशन के अप और डाउन लाइन को जाम कर दिया गया. दिल्ली कोलकाता रेल मुख्य मार्ग जाम होने से कई ट्रेन घंटो फंसी रहीं. उधर लखीसराय में भी प्रदर्शकारी छात्रों ने विक्रमशिला एक्सप्रेस की 10 बोगियों को आग के हवाले कर दिया है. समस्तीपुर में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी है.

सेना बहाली से टीओटी हटाने की मांगः विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि नेता हो या विधायक सभी को 5 साल का समय मिलता है. हमारा 4 साल में क्या होगा. हमारे पास पेंशन की भी सुविधा नहीं है. 4 साल बाद हम रोड पर आ जाएंगे. चार साल पूरे होने के बाद भले ही 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी कैडर में भर्ती कर लिया जाए. बाकी 75% का क्या होगा. ये कहां का न्याय है. वहीं, कुछ छात्रों का कहना है कि इस योजना से छात्र परेशान हैं और हमें जॉब की गारंटी नहीं मिल रही है. उनका ये भी कहना है कि सेना बहाली में टीओटी हटाया जाए.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था भर्ती का ऐलानःबता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अग्‍न‍िपथ योजना की घोषणा करने के अगले ही दिन यानि बुधवार से ही प्रदर्शन शुरू हो गया था और आज तीसरे दिन भी कई जिलों में छात्रों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है. 14 जून को केंद्र सरकार ने सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की थी. जिसके तहत नौजवानों को सिर्फ 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी. सरकार ने यह कदम तनख्वाह और पेंशन का बजट कम करने के लिए उठाया है. इस योजना से नाराज छात्रों का कहना है कि ये योजना उनके भविष्य को बर्बाद कर देगी.

पुरुष और महिला दोनों की होगी भर्तीःबताया गया है कि अग्निपथ योजना के तहत, पुरुष और महिला (सेवा की जरूरत होने पर शामिल की जाएंगी) दोनों को अग्निवीर बनने का मौका दिया जाएगा. 17.5 साल से लेकर 21 साल तक के युवा इस सेवा में शामिल होने के लिए योग्य माने जाएं. वर्तमान में सेना के जो मेडिकल और फिजिकल स्टैंडर्ड हैं वही मान्य होंगे. 10वीं और 12वीं पास कर चुके युवा (सैन्य बलों की नियम और शर्तों के अनुसार) अग्निवीर बन सकते हैं. अग्निपथ योजना के तहत हर साल करीब 45 हजार युवाओं को सेना में भर्ती किया जाएगा.

ऐसे होगा वेतन का भुगतानः भारत सरकार द्वारा जिस अग्निपथ योजना की शुरुवात की गई है. उसमें बहाली के प्रथम वर्ष में 21 हजार रुपये वेतन के रूप में भारत सरकार के द्वारा प्रत्येक महीने भुगतान किया जाएगा. दूसरे वर्ष वेतन में वृद्धि कर 23 हजार 100 रुपये प्रत्येक महीने दिया जाएगा और तीसरे महीने 25 हजार 580 एवं चौथे वर्ष में 28 हजार रुपये वेतन के रूप में भुगतान करने के साथ ही उन युवाओं को रिटायर्ड कर दिया जाएगा. लेकिन इस योजना को लेकर बिहार में चारों तरफ हंगामा बरपा है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details