बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में दिख रहा लॉकडाउन का असर, बंद पड़ी दुकानें - corona in bihar

आरा में लॉकडाउन का असर एक बार फिर से देखने को मिल रहा है. सुबह से ही जरूरी सामान की दुकानों को छोड़कर पूरा शहर बंद है.

bhojpur
bhojpur

By

Published : Jul 17, 2020, 5:29 PM IST

भोजपुर: बिहार में एक बार फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. आरा में आज यानी शुक्रवार की सुबह से इसका असर देखने को मिल रहा है. सभी दुकानें बंद पड़ी हैं.

सामान्य दिनों में व्यस्त रहने वाली सड़कें, जिसमें गोपाली चौक, करमन टोला, स्टेशन रोड, कतीरा,शिवगंज, सिंडिकेट सहित सभी सड़के सुनसान दिखी. आवश्यक दुकानों को छोड़कर सभी प्रकार के व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं. वही, जिला प्रशासन की ओर से सभी चौक-चौराहों पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है.

उठक-बैठक कराती पुलिस

सड़कों पर दिखी पुलिस की सख्ती
बगैर मास्क के सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर पुलिस सख्ती भी कर रही है. वैसे लोगोंं को पुलिस उठक-बैठक करा रही है. साथ ही मास्क पहनने की सलाह दे रही है. अभी तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 521 है. वहीं, 344 व्यक्ति स्वस्थ हो गए हैं. इसके अलावा जिले में कोरोना से 3 व्यक्ति की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details