भोजपुर- चुनाव से ठीक पहले सभी नेता जनता से बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं. इलाके के विकास की बातें की जा रहीं हैं. जगदीशपुर विधानसभा सीट से एलजेपी के प्रत्याशी भगवान सिंह कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि अगर वो जीतते हैं तो जनता की रक्षा और विकास उनका पहला धर्म होेगा. साथ ही लंबे समय से मांग की जा रही डिग्री कॉलेज के सपने को भी पूरा करेंगे.
एलजेपी प्रत्याशी कुशवाहा का दावा- 'जीते तो भोजपुर बनेगा पर्यटन स्थल' - भोजपुर पर्यटन केंद्र
पूर्व मंत्री और जगदीशपुर विधानसभा सीट से एलजेपी के कैंडिडेट भगवान सिंह कुशवाहा ने पार्टी की जीत का दावा किया है. कुशवाहा ने कहा, अगर जनता उनपर एक बार फिर भरोसा जताती है, तो उनकी प्राथमिकता जनता की सुरक्षा और विकास होगा. साथ ही उन्होने इलाके में डिग्री कॉलेज खोलने का वादा भी किया
'भोजपुर को बनाएंगे पर्यटन स्थल'
कुशवाहा ने कहा कि वो हमेशा जनता की सेवा के लिए तैयार रहते हैं और आगे भी रहेंगे, शिक्षा का स्तर बेहतर किया जाएगा. गरीब के बच्चों को भी शिक्षा मिल सके इसका ध्यान रखा जाएगा. साथ ही भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने इलाके के लोगों के लिए बहुत काम किया है और आगे भी करते रहेंगे. भोजपुर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना लक्ष्य है.
शिक्षा और रोजगार सुधारना प्राथमिकता
कुशवाहा ने कहा कि सबसे पहले उनको शिक्षा के स्तर को सुधारना है. गरीबों के बच्चे भी शिक्षित हो सकें इसका प्रयास होगा, साथ ही लोगों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जाएगा. प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान उन्होने जनता की समस्याओं को दूर करने का भी वादा किया.