भोजपुर: बिहार के भोजपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही(Negligence Of Bihar Police In Bhojpur) सामने आई है. नगर थाना क्षेत्र में पुलिस के कस्टडी से शराब तस्करी के आरोप में पकड़ा गया तस्कर फरार हो गया है. बताया जाता है कि पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार किया था. तभी उसे कोर्ट में हाजिर करने के लिए होमगार्ड उसे ऑटो से लेकर कोर्ट में पेशी के लिए लेकर जा रहे थे. उसी समय उसने अपने हथकड़ी को सरकाया और पुलिस की नजरों से बचकर भाग निकला. सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस शराब तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी में जुटी है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय :मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने युवक को दमभर पीटा, देखें वीडियो
हथकड़ी सरकाकर फरार हुआ तस्कर: दरअसल बीते दिन इसाढ़ी और दुल्हनगंज के बीच सीएनजी पेट्रोल पंप पर इंधन लेने के लिए पुलिस और तस्कर की ऑटो वहीं रुकी थी. जिसके बाद शराब तस्कर वहां से अपने हथकड़ी को निकाला और वहां से फरार हो गया. जब तक पुलिस वाले कुछ समझ पाते तबतक वह आरोपी पुलिस की नजरों से काफी दूर हो गया. जगदीशपुर इंस्पेक्टर के अनुसार शराब तस्करी के 2 केस में आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस अब तक गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. आरोपी की पहचान हरिवंश टोला निवासी कृष्णा यादव के रूप में हुई है.