भोजपुर:बिहार के भोजपुर में आरा सदर अस्पताल में शराब की खाली बोतलें मिली (Liquor Bottles Found in Ara Sadar Hospital) हैं. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड और जनप्रतिनिधी वार्ड के पास शराब की कई बोतलें फेंकी हुई मिली. ये घटना आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के जीर्णोद्धार के समय की है. भोजपुर के डीएम रौशन कुशवाहा सदर अस्पताल के नए भवन के उद्घाटन के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से जुड़े थे. एक तरफ, जहां उद्घाटन का चकाचौंध था तो वहीं, सिर्फ लगभग 15 गज की दूरी पर शराब की कई बोतलें फेंकी हुई पाई गई.
ये भी पढ़ें-RRB NTPC पर हंगामा: कहीं धू धूकर जली ट्रेन.. कहीं पुलिस पर बरसे पत्थर.. आश्वासन का बिहार में नहीं कोई असर
खाली शराब की बोतल खुलेआम शराबबंदी की पोल खोल रहा था. उद्घाटन के दौरान सदर अस्पताल के सिविल सर्जन से लेकर बड़े-बड़े पोस्ट के चिकित्सक और अस्पताल प्रबंधक डीएम के आने के बाद अपने कामों की तारीफ करवाने में जुटे थे. लेकिन, अस्पताल प्रसाशन के लापरवाह नतीजे का सबूत वहां पड़ी शराब की खाली बोतलें और प्लास्टिक का ग्लास बयां कर रही थी.
उद्घाटन के बाद डीएम ने शराब की खाली बोतल मिलने को लेकर कहा कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है. इस बात को दिखवाते हैं और जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं जिला अधिकारी रौशन कुशवाहा शराब की बोतल को देखने भी पहुंचे. जिसके बाद, अस्पताल प्रसाशन हरकत में आया और जल्दी-जल्दी में इमरजेंसी वार्ड के पास फेंकी गई शराब की बोतल को उठवाकर फेंकवाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.