भोजपुरः बिहार में भोजपुर के शाहपुर प्रखंड के झौवा-बेलवानी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी कमलावती देवी के घर पुलिस ने छापेमारी की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंचायत चुनाव के दौरान मुखिया पति सह पूर्व मुखिया हरेराम सिंह और उनके समर्थकों द्वारा अपने पंचायत में शराब (Liquor in Mukhiya House) बांट रहे और पिला रहे हैं. इसी बीच पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्पेशल टीम ने मुखिया के घर में छापेमारी की. छापेमारी में रायफल, पिस्टल के साथ भारी मात्रा में जिंदा कारतूस भी बरामद (Gun Recovered From Mukhiya House) किए गए हैं. छापेमारी करीब 3 से 4 घंटे तक चली.
यह भी पढ़ें- DSP ने गुप्त सूचना के आधार पर होटल में की छापेमारी, जनरेटर रूम से शराब बरामद
छापेमारी के दौरान दो सेमी ऑटोमैटिक रायफल (30.06), दो पिस्टल (7.65), 100 से ज्यादा जिंदा कारतूस और 40 बोतल विदेशी शराब की बोतलें बरामद (Liquor Recovered From Mukhiya House) की गई हैं. कुछ शराब की बोतलें खुली हुई थीं. मामले में पूर्व मुखिया हरेराम सिंह के भाई संजय सिंह समेत 5 को गिरफ्तार किया गया है. संजय सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं.