भोजपुर: जिले के कोईलवर में ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई. वहीं, महिला को बचाने गए परिजन गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे जख्मी हातल में फौरन स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गाया.
भोजपुर: ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, बचाने गया परिजन भी घायल - bhojpur news
महिला ट्रैक क्रॉस कर शौच के लिए गई थी. तभी तेज रफ्तार आ रही ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, जान बचाने गए परिजन भी बुरी रूप से घायल हो गया.
मृत महिला की शिनाख्त बबुरा निवासी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि महिला ट्रैक क्रॉस कर शौच के लिए गई थी. तभी तेज रफ्तार आ रही ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, जान बचाने गए परिजन भी बुरी रूप से घायल हो गए, जिसका इलाज जल रहा है.
घायल परिजन ने दी जानकारी
घायल परिजन ने बताया कि मरने वाली महिला उनकी बुआ थी. उन्होंने कहा कि वो शौच के लिए गई थी. तभी लौटते वक्त ट्रेन की चपेट में आई गई. जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें बचाने में वे भी घायल हो गए. वहीं, आरा जीआरपी की टीम ने शव को ट्रैक से बरामद कर लिया है. साथ ही उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.