बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर : क्वॉरेंटाइन सेंटर में खिलाया गया सड़ा चावल, प्रवासियों सड़क जामकर किया हंगामा - प्रवासी मजदूर

कोरोना के इस संकट में सरकार प्रवासियों के लिए बेहतर सुविधा के इंतजाम के निर्देश दे रही है. वहीं, आलाधिकारी मानों कान में तेल डाले बैठे हों. इनकी अधिकारियों की मौजूदगी में कैपों में भारी लापरवाही बरती जा रही है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था को लेकर प्रवासियों ने बुधवार को अगिआंव बाजार में नहर पुल के पास सड़क जाम कर दी.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : May 20, 2020, 10:59 PM IST

भोजपुर: क्वॉरेंटाइन सेंटर में खाने को लेकर लगातार शिकायत मिल रही है. बुधवार को पीरो प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तेलाढ़ के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी खाने में सड़ा चावल और सब्जी मिलने पर भड़क गए. इसको लेकर प्रवासियों ने अगिआंव बाजार में नहर पुल के पास सड़क जाम कर कुव्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया.

खिलाई जा रही सड़ी सब्जी

ढाई घंटे जाम रही सड़क

प्रवासियों के प्रदर्शन के कारण करीब ढाई घंटे तक सड़क जाम रही. हंगामे की खबर पाकर पहुंचे बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह और थानाध्यक्ष फुरकान अहमद ने प्रवासियों को समझाकर सेंटर पर भेजा. इस दौरान प्रवासियों का दर्द भी छलका.

भड़सर मोड़ पर प्रदर्शन

इधर, मंगलवार की देर शाम मध्य विद्यालय भड़सर केन्द्र पर प्रवासी पहुंचे तो ताला बंद पाया, जिसके बाद सभी सड़क पर उतर गए. भड़सर मोड़ के पास पीरो-सिकरहटा पथ को जाम कर प्रदर्शन किया. बाद में प्रशासन ने सभी को समझाकर दोबारा क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा.

प्रवासियों ने किया हंगामा

बता दें कि इन दिनों क्वारेंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था की खबरें खूब सामने आ रही हैं. इन कैंपों में भूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. इसके अलावा खाने-पीने जैसी आवश्यक व्यवस्था पर भी प्रशासन का रवैया ढुलमुल है. इस कारण लोग आक्रोश में हैं और झुंझलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details