बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत - मृतक की शादी

एक फैक्ट्री में करंट की चपेट में आने से 25 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई. मृतक की शादी 5 मई 2018 में हुई थी.

मृतक

By

Published : Sep 9, 2019, 6:17 PM IST

भोजपुर: जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र की एक फैक्ट्री में करंट की चपेट में आने से 25 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया, और पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.

करंट की चपेट में आने से 25 वर्षीय मजदूर की मौत

करंट की चपेट में आया 'मजदूर'
जानकारी के अनुसार मृतक कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी स्वर्गीय राम पुकार राम का 25 वर्षीय पुत्र प्रकाश राम बताया गया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि मृतक प्रकाश राम कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा स्थित एक फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था. सोमवार सुबह फैक्ट्री में साफ- सफाई का काम चल रहा था. साफ-सफाई करने के दौरान वह करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

रोते बिलखते मृतक के परिजन

परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल
जानकारी के अनुसार मृतक की शादी 5 मई 2018 में हुई थी. इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया है. पत्नी पूजा देवी, माता फुलकेशरी कुंवर और सभी परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details