बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मार्च 2020 तक तैयार हो जाएगा कोईलवर का नया पुल, जाम से मिलेगी लोगों को राहत - ara news

1.528 किलोमीटर लंबे इस पुल में कुल 74 स्पेन होंगे, जो पुल को मजबूती देगा. ये पुल पुराने अब्दुल बारी पुल से करीब 500 मीटर दक्षिण की ओर बन रहा है. नए पुल बनने के बाद से सड़क यात्रा को पूरी तरह इस ब्रिज पर शिफ्ट कर दिया जाएगा.

कोईलवर पुल
कोईलवर पुल

By

Published : Dec 4, 2019, 10:39 PM IST

भोजपुर: आरावासियों के लिए एक राहत भरी खबर है. सोन नदी पर बन रहे कोईलवर का नया पुल अब जल्द ही बन कर तैयार हो जाएगा. पुल का निर्माण करवा रही एसपी सिंगला प्राइवेट लिमिटेड के मुताबिक मार्च 2020 में ये पुल बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद यातायात में काफी सुधार मिल सकता है.

पुल में होंगे 74 स्पेन
1.528 किलोमीटर लंबे इस पुल में कुल 74 स्पेन होंगे, जो पुल को मजबूती देगा. ये पुल पुराने अब्दुल बारी पुल से करीब 500 मीटर दक्षिण की ओर बन रहा है. नए पुल बनने के बाद से सड़क यात्रा को पूरी तरह इस ब्रिज पर शिफ्ट कर दिया जाएगा. वहीं, रेल का परिचालन पुराने अब्दुल बारी पुल से जारी रहेगा.

भोजपुर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:- नागरिकता संशोधन विधेयक पर बोले श्याम रजक- अध्ययन के बाद तय होगा JDU का रुख

एसपी सिंगला करा रही पुल निर्माण

इस नए पुल के बन जाने से कोईलवर और अब्दुल बारी पुल और इससे संबंधित आरा- पटना एनएच 30, आरा-छपरा गंगा पुल रोड समेत अन्य लिंक रोडों में लगने वाली जाम से राहत मिलेगी. पुल के निर्माण का कार्य 22 जुलाई 2017 को आरा के सांसद आर के सिंह ने करवाया था. बता दें कि इस नए पुल का निर्माण एसपी सिंगला करवा रही है.

194 करोड़ की लागत बन रही पुल
मैनेजर प्लानिंग एस के राज ने बताया कि ये पुल 194 करोड़ की लागत से बन रही है. उन्होंने बताया कि ये पुल सिक्स लेन पुल होगा. जिसका एक लेन 31 मार्च 2020 तक कंप्लीट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस पुल की लंबाई 1528 मीटर है. बता दें कि सूत्रों के मुताबिक इस पुल का नाम महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के नाम पर रखा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details