बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा में खादी मेला सह प्रदर्शनी में उमड़ी भीड़, 2 दिनों में 10 लाख की बिक्री - bhojpur latest news

आरा में खादी मेला सह प्रदर्शनी में भारी भीड़ जुट रही है. रविवार को दूसरे दिन मेले में भारी भीड़ (Crowd at Arrah Khadi Fair) देखी गयी. मेले में भागलपुर सिल्क खरीदारों को अधिक लुभा रही है. साड़ी, सूट, कंबल, पैंट, शर्ट और गर्म कपड़ों के काउंटरों पर भी ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है.

Khadi Mela in Arrah
Khadi Mela in Arrah

By

Published : Dec 13, 2021, 6:00 PM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में आरा शहर के वीर कुंवर सिंह मैदान (Veer Kunwar Singh Maidan Arrah) में आयोजित खादी मेला सह प्रदर्शनी (Khadi Fair cum Exhibition in Arrah) में शहर से देहात तक के लोगों की भारी भीड़ जुट रही है. पहले दिन ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. रविवार को दूसरे दिन भीड़ में और वृद्धि देखी गयी. मेले में भागलपुर के सिल्क की चमक खरीदारों को अपेक्षाकृत अधिक लुभा रही है. इसकी बिक्री भी ज्यादा रही. वैसे साड़ी, सूट, कंबल, पैंट, शर्ट और गर्म कपड़ों के काउंटरों पर ग्राहकों की भीड़ कम नहीं रही. इन कपड़ों की भी बिक्री अधिक देखी गई.

ये भी पढ़ें:भोजपुर में उद्योग मंत्री शाहनवाज ने उद्यमियों के साथ की बैठक, कहा- 'आरा में उद्योग की अपार संभावनाएं'

दस दिवसीय खादी मेला सह प्रदर्शनी में पहले दिन शनिवार को चार लाख रुपए से अधिक की बिक्री हुई. दूसरे दिन ग्राहकों की भीड़ के साथ कपड़ों की बिक्री छह लाख रुपए से ऊपर पहुंच गई. ग्राहकों की भीड़ में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा दिखी. खादी के कपड़ों के शौकीन जिले के लोग खादी के कपड़ों के काउंटर पर खरीदारी करते मिले. सुबह 11 बजे से लेकर रात नौ बजे तक मेले में खरीदारी चल रही है.

खादी वस्त्रों के लगे हैं 56 स्टॉल
खादी मेला सह प्रदर्शनी में खादी से जुड़े वस्त्रों के कुल 56 स्टॉल लगाये गये हैं. इनमें भागलपुर के दो कपड़ों के काउंटरों पर अधिक भीड़ दिख रही है. वैसे तो सभी स्टालों पर खरीदारों की भीड़ जुट रही है. मेले में पटना, भोजपुर, नालंदा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, मधुबनी, हाजीपुर, वैशाली, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, दरभंगा एवं रोहतास जिले के खादी वस्त्रों के काउंटर लगे हैं.

लोगों को लुभा रहा गांधीजी का चरखा
खादी मेला सह प्रदर्शनी में गांधीजी का चरखा यहां आने वाले लोगों को लुभा रहा है. मुख्य द्वार से प्रवेश करते ही लोगों की निगाहें दोनों तरफ लगे गांधीजी के चरखे पर जाती है. वहां से गुजरते लोगों की नजर बरबस ही चरखे की ओर खींच जाती है.

मधु व अचार की भी हो रही बिक्री
मेले में विभिन्न किस्मों से बने अचार व मधु के काउंटर पर भी लोगों की कम भीड़ नहीं हो रही है. अचार भी ग्राहकों को अपनी ओर खींच रहा है. इसकी बिक्री भी अधिक हो रही है. लोगों का कहना है कि डिब्बे में पैक अचार के दाम भी सामान्य हैं.

ये भी पढ़ें:VIDEO: एमडीएम का चावल बेच रहे हेडमास्टर का वीडियो वायरल, एक्शन में आया विभाग

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details