भोजपुर: भोजपुर में माले के समर्थन में लोकसभा चुनाव का प्रचार करने आए गुजरात के बडगाम से विधायक जिग्नेश मेवानी ने प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया. मेवानी ने कहा कि जब गुजरात में बिहार के मजदूरों को पीटा जा रहा था, तब क्या चौकीदार सो रहे थे?
जिग्नेश मेवानी ने कहा कि जब बिहार, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के मजदूरों को दूसरे राज्यों में निशाना बनाकर पीटा जा रहा था, तब बीजेपी के ये सारे चौकीदार मंजीरा बजा रहे थे या सो रहे थे? उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बेरोजगारों के साथ भी छल किया है.
गिरिराज पर करूंगा मानहानि का केस- मेवानी
जिग्नेश मेवानी ने बेगूसराय से बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनपर मैं मानहानि का केस करूंगा. दरअसल गिरिराज सिंह ने एक बयान देते हुए कहा था कि जिग्नेश मेवानी यहां बेगूसराय में क्या कर रहे हैं? वह तो गुजरात में बिहारियों पर हमले के जिम्मेदार हैं.
जिग्नेश ने कन्हैया की जीत का किया दावा
गुजरात के विधायक ने बेगूसराय में वामदल के उम्मीदवार कन्हैया कुमार की जीत का दावा किया. जिग्नेश फिलहाल आरा में माले के उम्मीदवार राजू यादव का प्रचार प्रसार कर रहे हैं, जिनकी सीधी टक्कर महागठबंधन और एनडीए के उम्मीदवारों से होने वाली है.