भोजपुर(पीरो): जिले के पीरो में जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य सह प्रवक्ता संजय कुमार शर्मा ने कोरोना योद्धाओं की सराहना की. उन्होंने महामारी के दौर में अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा, सहायता और सुरक्षा के लिए दिन-रात काम करने वाले योद्धाओं को अंगवस्त्र देकर सम्मान प्रकट किया. इसके अलावा उन्होंने कोरोना योद्धाओं के बीच मास्क और सैनिटाइजर भी बांटा.
JDU नेता ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित, बांटे मास्क और सैनिटाइजर
कोरोना संक्रमण काल में जेडीयू प्रवक्ता ने कोरोना योद्धाओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. प्रवक्ता संजय शर्मा ने लोगों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया.
मौके पर जदयू नेता संजय कुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में लोगों की सेवा में लगे योद्धा किसी देवदूत से कम नहीं हैं. इन्हीं की बदौलत सूबे की सरकार सीमित संसाधनों के बावजूद कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने और लोगों की जान की हिफाजत करने में काफी हद तक सफल रही है. सभी को इनका शुक्रिया करना चाहिए.
इन लोगों को मिला सम्मान
बता दें कि यह कार्यक्रम अनुमंडल मुख्यालय के किड्स प्ले स्कुल सभागार में आयोजित किया गया. जहां कोरोना महामारी में कार्य कर रहे कोरोना योद्धाओं को सराहा गया. इस सम्मान कार्यक्रम में कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित होने वाले समाचार पत्रों और न्यूज चैनल से जुड़े विनोद सुमन, संजय मिश्रा, अरूण शर्मा, भीम राय, संतोष कुमार गुप्ता, मो. सेराज खान, अनिल कुमार सिंह, पप्पू ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता मो. मेराज खान आदि शामिल रहे.