बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यलय झंडोत्तोलन में जेडीयू के MLC,चर्चा का बाजार गर्म - JDU MLC Radha Charan Sah

जदयू एमएलसी राधा चरण साह (MLC Radha Charan Sah) का एक तस्वीर सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. यह तस्वीर भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के दफ्तर का बताया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

JDU MLC reached Congress flag hoisting program in Bhojpur
JDU MLC reached Congress flag hoisting program in Bhojpur

By

Published : Aug 16, 2021, 12:36 PM IST

भोजपुर:बिहार के आरा में एक तस्वीर को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. वायरल तस्वीर (Viral Picture) आरा के कांग्रेस कार्यालय (Congress Office) का है. यहां आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में जेडीयू के विधान पार्षद मुख्य (JDU MLC) अतिथि बन कर पहुंच गये. इसकी वीडियो और तस्वीर अब तेज से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

यह भी पढ़ें -खगड़िया में आपदा पर देशभक्ति भारी, कमर भर पानी में खड़े होकर हुआ झंडोतोलन

बता दें कि भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस समारोह में जदयू एमएलसी राधा चरण साह बतौर मुख्य अतिथि बुलाये गए थे. झंडोत्तोलन के दौरान किसी ने ये वीडियो और तस्वीर बना लिया जो अब जमकर वायरल हो रहा है.

इस तस्वीर में जेडीयू के एमएलसी राधा चरण साह दिख रहे हैं. जिसके बाद ये सवाल उठ रहे हैं कि कांग्रेस के इस झंडोत्तोलन कार्यक्रम के दौरान जदयू के एमएलसी क्या कर रहे हैं.

जदयू एमएलसी राधा चरण साह पिछले विधानसाभा चुनाव के दौरान ही राजद से नाता तोड़कर जदयू में आये थे. वे जेडीयू पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. ऐसे नेता का कांग्रेस दफ्तर में झंडोत्तोलन में मुख्य अतिथि बन कर जाना कई तरह की अटकलों को जन्म दे गया. वायरल इस तस्वीर में जदयू और कांग्रेस के इस मेल को कोई भी समझ नहीं पा रहा है.

यह भी पढ़ें -

शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर बड़ा ऐलान, जानें CM नीतीश की 10 बड़ी बातें

गांधी मैदान में 9 बजे तिरंगा फहराएंगे CM नीतीश, 8 विभागों की निकलेंगी झांकियां, जानें खासियत

ABOUT THE AUTHOR

...view details